ज्वालामुखी सोये हुए दानव की तरह होते हैं. कभी-कभी ही जागते हैं और जब जागते हैं तो आसपास के लोगों पर कहर बरपा कर फ़िर शांत हो जाते हैं.
दुनिया में कई ऐसे ज्वालामुखी हैं. सिर्फ लातिन अमरीका में ही ऐसे दर्जनों सक्रिय ज्वालामुखी हैं. लेकिन इन में से कुछ बहुत ही ख़तरनाक हैं.
ये ज्वालामुखी या तो समय-समय पर भड़कते रहते हैं या फिर इनकी विनाशकारी क्षमता इन्हें ख़तरनाक श्रेणी में रखती है.
ग्वाटेमाला में हुआ ज्वालामुखी विस्फोट इसका ताजा उदाहरण है. इस घटना में 75 से लोगों की मौत हुई है और 200 से ज़्यादा लोग लापता है.
इस ज्वालामुखी विस्फोट से करीब 17 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. तो चलिए जानते हैं दुनिया के दस ख़तरनाक ज्वालामुखी के बारे में...
पोपोकटेपेटल, मैक्सिको
यह ज्वालामुखी 5,452 मीटर ऊंचा है और अत्यधिक सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक है. यही कारण है कि इसकी मॉनिटरिंग लगातार की जाती है.
यह मैक्सिको सिटी से दक्षिणपूर्व में करीब 70 किलोमीटर दूर है. अगर यह विस्फोट हुआ तो करीब 2.5 करोड़ लोग प्रभावित होंगे.
साल 1994 के बाद यह सक्रिय हो गया है. इससे राख और लावा निकलते रहते हैं.
साल 2016 में राखों का धुंध तीन किलोमीटर तक ऊपर उठा था, जिसके बाद प्यूएबला राज्य में अलर्ट जारी किया गया था.
No comments:
Post a Comment