हमारे प्रोफ़ेशन में वैसे भी कई बार आपको देखते-तौलते हैं। मेरे हिसाब से जब आप अपने आप को पूरा तरह से स्वीकार लेते हैं तो बहुत अच्छा होता है क्योंकि अपने आप को प्यार करना चाहिए। अगर आप अपने को प्यार नहीं करेंगे तो कोई दूसरा आपको प्यार क्यों करेगा?"
यह बात कही सोनाक्षी सिन्हा ने जो दबंग 3 में नजर आने वाली हैं। वेबदुनिया से बात करते हुए सोनाक्षी ने कहा, "इस साल चार बार चार अलग-अलग तरह की फ़िल्मों को लिए मिली। ख़ानदानी शफाखाना, मिशन मंगल, लाल कप्तान के बाद अब दबंग ३ और संयोग देखिए, दबंग मेरी पहली फिल्म थी और दबंग 3 मेरी 25वीं फिल्म है। इस दौरान बहुत कुछ बदला। नए लोगों से मिली। नए लोगों के साथ काम करने का मौका मिला। अपने ऊपर विश्वास भी बढ़ा है।"
No comments:
Post a Comment