Wednesday, December 18, 2019

अब नाबालिग नहीं रहा निर्भया रेप केस का आरोपी, लेकिन किसी को नहीं खबर कि कहां है वो ?


हैदराबाद में वेटनरी डॉक्टर से रेप और मर्डर करने वाले सभी आरोपियों को दो हफ्ते बीतने से पहली ही पुलिस ने एनकाउंटर में मौत दे दी. अब निर्भया के 4 दोषियों (accused) की फांसी की तारीख भी 18 दिसंबर को तय हो सकती है. मौत की सजा (death sentence) पाने जा रहे इन दोषियों मुकेश सिंह, पवन गुप्ता, विनय शर्मा और अक्षय ठाकुर के अलावा मामले में 2 और दोषी भी थे. इनमें से एक गुनहगार राम सिंह ने जेल में ही कथित तौर पर खुदकुशी कर ली. इसके अलावा एक और दोषी भी था. वारदात के वक्त नाबालिग (juvenile) होने के कारण उसे जुवेनाइल कोर्ट से 3 साल की ही कैद हुई और अब वो आजाद है.

यही अकेला दोषी है, जिसका चेहरा और यहां तक कि नाम भी दुनिया नहीं जानती है. जानें, कहां है निर्भया का नाबालिग (juvenile accused of nirbhaya) गुनहगार और कैसे बिता रहा है जिंदगी.

क्या है निर्भया का मामला
आज से ठीक एक रोज बाद यानी 16 दिसंबर 2012 को एक पैरामेडिकल छात्रा के साथ घटा हादसा देश के राजधानी के लिए बदनुमा दाग बन गया. 16 दिसंबर की रात निर्भया अपने एक दोस्त के साथ फिल्म देखकर लौट रही थी. रास्ते में दोनों ने मुनीरका से एक बस ली. इस बस में उनके अलावा 6 लोग है. जल्द ही उन लोगों ने निर्भया से छेड़खानी शुरू कर दी, जो रेप में बदल गई.


ये हैं दुनिया के सबसे खतरनाक ज्वालामुखी.


ज्वालामुखी सोये हुए दानव की तरह होते हैं. कभी-कभी ही जागते हैं और जब जागते हैं तो आसपास के लोगों पर कहर बरपा कर फ़िर शांत हो जाते हैं.
दुनिया में कई ऐसे ज्वालामुखी हैं. सिर्फ लातिन अमरीका में ही ऐसे दर्जनों सक्रिय ज्वालामुखी हैं. लेकिन इन में से कुछ बहुत ही ख़तरनाक हैं.
ये ज्वालामुखी या तो समय-समय पर भड़कते रहते हैं या फिर इनकी विनाशकारी क्षमता इन्हें ख़तरनाक श्रेणी में रखती है.
ग्वाटेमाला में हुआ ज्वालामुखी विस्फोट इसका ताजा उदाहरण है. इस घटना में 75 से लोगों की मौत हुई है और 200 से ज़्यादा लोग लापता है.
इस ज्वालामुखी विस्फोट से करीब 17 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. तो चलिए जानते हैं दुनिया के दस ख़तरनाक ज्वालामुखी के बारे में...

 पोपोकटेपेटल, मैक्सिको

 यह ज्वालामुखी 5,452 मीटर ऊंचा है और अत्यधिक सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक है. यही कारण है कि इसकी मॉनिटरिंग लगातार की जाती है.

यह मैक्सिको सिटी से दक्षिणपूर्व में करीब 70 किलोमीटर दूर है. अगर यह विस्फोट हुआ तो करीब 2.5 करोड़ लोग प्रभावित होंगे.

साल 1994 के बाद यह सक्रिय हो गया है. इससे राख और लावा निकलते रहते हैं.

साल 2016 में राखों का धुंध तीन किलोमीटर तक ऊपर उठा था, जिसके बाद प्यूएबला राज्य में अलर्ट जारी किया गया था.

प्रकाश राज ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर किया Tweet, बोले- किसी को भी अपनी आवाज दबाने...


नई दिल्ली: एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) अकसर समासामयिक मुद्दों पर अपनी राय पेश करते नजर आते हैं. अब प्रकाश राज ने नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) पर जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (Jamia Millia Islamia) के छात्रों का समर्थन कर रहे हैं. बता दें, रविवार को जामिया मिल्लिया के छात्रों ने नागरिकता संशोधन कानून का जमकर विरोध किया था. इस पर दिल्ली पुलिस ने यूनिवर्सिटी कैंपस में घुसकर के साथ बर्बरतापूर्वक कार्रवाई की थी. इस हिंसक प्रदर्शन के बाद देश के अलग-अलग राज्यों के छात्र और सेलेब्रिटीज भी जामिया के छात्रों के सपोर्ट में आए. अब प्रकाश राज (Prakash Raj Twitter) भी इन छात्रों का समर्थन और नागरिकता कानून का विरोध कर रहे हैं.
नुसरत जहां ने प्रदर्शनकारियों से की अपील, बोलीं- CAA के विपक्ष में वोट देने के बाद, मैंने...

प्रकाश राज (Prakash Raj) ने जामिया के छात्रों के सपोर्ट में एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है. प्रकाश राज ने नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. इस ट्वीट में एक्टर ने लिखा है, "चुप्पी सहमति है, किसी को भी अपनी आवाज दबाने मत दो." प्रकाश राज के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

फरहान अख्तर का नागरिकता कानून पर ट्वीट, बोले- सिर्फ सोशल मीडिया पर विरोध का समय अब खत्म...

बता दें, जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) के छात्रों के साथ हुई हिंसा पर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज खूब रिएक्शन दे रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर, जीशान अय्यूब (Zeeshan Ayyub), हुमा कुरैशी (Huma Qureshi), सयानी गुप्ता और संध्या मृदुल समेत कई सितारे इस कानून का विरोध कर रहे हैं. अब प्रकाश राज (Prakash Raj) भी इसका समर्थन कर रहे हैं. वहीं, इस कानून को लेकर दिल्ली के सीलमपुर इलाके में मंगलवार को खूब विरोध प्रदर्शन हुए. भीड़ ने सीलमपुर टी पॉइंट से जाफराबाद टी प्वाइंट के बीच पथराव किया. प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान पुलिस चौकी को भी आग के हवाले कर दिया. कई बसों में तोड़फोड़ भी की. इसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. पूरे इलाके में फोर्स तैनात कर दी गई है.

Government Exams 2020: अगले साल होगी ये बड़ी भर्ती परीक्षाएं, जानिए डिटेल में


नई दिल्ली: नए साल यानी 2020 में कई सरकारी भर्ती परीक्षाएं (Government Exams) होनी है. इस साल कई बड़ी भर्तियां निकली हैं जिनकी परीक्षाएं नहीं हो पाई हैं. ये सभी परीक्षाएं अब अगले साल आयोजित की जाएगी. इसके अलावा एसएससी (SSC), IBPS और अन्य भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जाएगी. राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) और बिहार पुलिस (Bihar Police) में इस साल कई पदों पर भर्तियां निकाली गई जिनकी परीक्षाएं अगले साल आयोजित की जाएगी. आइये जानते हैं उन सरकारी भर्ती परीक्षाओं के बारे में जो अलगे साल आयोजित की जाएगी.
1. रेलवे एनटीपीसी
रेलवे में एनटीपीसी (RRB NTPC) के 35 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां होनी हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन इस साल फरवरी में जारी किया गया था. एनटीपीसी (RRB NTPC) के पदों पर चयन के लिए पहले स्टेज में कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा अगले साल आयोजित की जाएगी.

2. रेलवे ग्रुप डी
रेलवे में ग्रुप डी (RRB Group D) के 1 लाख से ज्यादा पदों पर भर्तियां होनी हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए इस साल फरवरी में नोटिफिकेशन जारी किया गया था. भर्ती परीक्षा (RRB Group D Exam) सितंबर-अक्टूबर में होनी थी. हालांकि एजेंसी की नियुक्ति के काम के चलते भर्ती परीक्षा नहीं हो सकी. अब ये परीक्षा अगले साल आयोजित की जाएगी.

3. SSC CGL
एसएससी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा (SSC CGL 2020 Exam) 2 मार्च से 11 मार्च 2020 तक आयोजित की जाएगी.

4. SSC CHSL
संयुक्त उच्चतर माध्यमिक परीक्षा (SSC CHSL Exam) 16 मार्च से 27 मार्च 2020 तक होगी.

5. SSC MTS
एसएससी एमटीएस भर्ती के लिए 2 जून 2020 को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. पेपर 1 26 अक्टूबर से 13 नवंबर 2020 तक आयोजित किया जाएगा.

6. राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा
 राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल के 5 हजार पदों पर भर्ती करेगी. इन पदों पर भर्ती के लिए अगले साल लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी.

7. बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती
बिहार पुलिस में कॉन्स्टेबल के 11,880 पदों पर भर्तियां होनी हैं. पहले चरण में उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी. लिखित परीक्षा का स्तर 12वीं होगा और इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे. ये परीक्षा अलगे साल आयोजित की जाएगी.

8. IBPS SO
आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए 28 और 29 दिसंबर को प्री परीक्षा आयोजित करेगा. प्री परीक्षा के बाद मेन परीक्षा 25 जनवरी को आयोजित की जाएगी.

Top 10 sexy movies of Bollywood

1. Hate Story 4

Written by Sammeer Arora and directed by Vishal Pandya, Hate Story 4 tops bollywood adults movie list 2017. It is an erotic thriller film that features Urvashi Rautela, Karan Wahi, Vivan Bhatena in the lead roles. This is the fourth installment in the Hate Story series.



2. Julie 2

Julie 2 is the second favourite on erotic bollywood movie list. It is a Hindi thriller film written, co-produced and directed by Deepak Shivdasani and produced by Vijay Nair. It features Raai Laxmi in the lead role which also marks her debut in bollywood. 




3. Disco Valley

Bollywood adults movie list 2018 features this movie called Disco Valley. The cast of his film is Vivan Shah, Shazahn Padamee and Chunky Pandey. It is a drama based film. The highlight of this bollywood adult movie is Vivan Shah who is Udaan serial actor debuting his career in the industry.

4. Jism

Another bollywood adult movie gem is the Bipasha Basu and John Abraham-starrer, Jism 2. The pair made for a sizzling on-screen chemistry in this erotic thriller. It was John's debut movie and the movie won a host of awards for its music as well as acting performances.



5. Girlfriend


This was one of the rare bollywood hot movie that touched upon the topic of lesbianism. 'Girlfriend' was a tale of a jealous girlfriend who despises her lover taking on a boyfriend. With Amrita Arora and Isha Koppikar in lead roles, this movie made a huge controversy for being an erotic bollywood movie.




6. Jism 2

Another bollywood adult movie was Jism 2 which was released in 2012. It was an erotic thriller directed by Pooja Bhatt. It was the launch vehicle of Canadian porn star Sunny Leone. The film saw Sunny do some really bold and erotic scenes.


7. Hate Story

Directed by Vivek Agnihotri, Hate Story tells the story of Kaavya, who become a high class prostitute to seek revenge from the man who ruined her life. Paoli Dam did some really bold scenes in the film.


8. Murder

Bollywood 18+ unrated movies list is incomplete without Murder. With Mallika Sherawat and Emraan Hashmi in the lead roles, the film was thrilling mix of passion, sex, deceit and murder. Mallika didn't shy away from giving some really bold scenes in the film, which indeed skyrocketed her to fame and the filmmakers started seeing her a Bollywood's sex siren.


9. Anubhav

Featuring Shekhar Suman and Padimi Kohlapuri. This movie was way ahead of its time. This possibly was one of the most erotic and sexually explicit movie made in those early years of Hindi film industry. Watching Shekhar Suman doing intense romantic scenes with Richa Sharma and playfully trying to get cosy with Padmini Kolhapure was showed in the most absurd way to movie buffs. And that epic condom blowing scene and making love to lady maneqquins was just so OTT. Imagine, they even had a child artist who remained a crucial part of the script and witnessed this series of adult scenes happening in front of him.


10. Aastha

Aastha is the story of this women's search for her identity. The movie featured Rekha, Om Puri and Navin Nischal. The movie bridged the gap between Indian arthouse and commercial cinema. The movie is known for its remarkably explicit love scenes



देख लो इंडिया के नए टॉप १० रिचेस्ट पीपल 2019

1. Mukesh Ambani

2. Azim Premji
3. Lakshmi Mittal


4. Hinduja brothers
5. Pallonji Mistry

6. Shiv Nadar

7. Godrej family


8. Dilip Shanghvi
9. Kumar Birla


10. Gautam Adani


फैंस का इंतजार हुआ खत्म, यश की 'केजीएफ चैप्टर 2' का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज

कन्नड़ एक्टर यश स्टारर केजीएफ चैप्टर 1 फिल्म को साउथ में ही नहीं बॉलीवुड में भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। अब इस फिल्म के दूसरे पार्ट का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब जल्द ही मेकर्स फिल्म के फर्स्ट लुक से पर्दा उठाने वाले हैं।

दबंग 3 में बताया जाएगा कि चुलबुल ऐसा क्यों है: सोनाक्षी सिन्हा


"मैंने अपने आप को स्वीकारना सीखा है। सेल्फ़ ऐक्सेंप्टेंस एक ऐसी बात है जिसमें आप अपने आपको लोगों की सोच के अनुसार ढालना छोड़ कर सोचते है कि भाड़ में जाए ऐसी सोच। मैं ऐसी हूँ तो ऐसी ही हूँ और मेरे इसी रूप में मुझे अपनाएँ।

हमारे प्रोफ़ेशन में वैसे भी कई बार आपको देखते-तौलते हैं। मेरे हिसाब से जब आप अपने आप को पूरा तरह से स्वीकार लेते हैं तो बहुत अच्छा होता है क्योंकि अपने आप को प्यार करना चाहिए। अगर आप अपने को प्यार नहीं करेंगे तो कोई दूसरा आपको प्यार क्यों करेगा?"

यह बात कही सोनाक्षी सिन्हा ने जो दबंग 3 में नजर आने वाली हैं। वेबदुनिया से बात करते हुए सोनाक्षी ने कहा, "इस साल चार बार चार अलग-अलग तरह की फ़िल्मों को लिए मिली। ख़ानदानी शफाखाना, मिशन मंगल, लाल कप्तान के बाद अब दबंग ३ और संयोग देखिए, दबंग मेरी पहली फिल्म थी और दबंग 3 मेरी 25वीं फिल्म है। इस दौरान बहुत कुछ बदला। नए लोगों से मिली। नए लोगों के साथ काम करने का मौका मिला। अपने ऊपर विश्वास भी बढ़ा है।"

इस हीरोइन ने लीक किया अपना पता, फैंस ने घर के सामने लगा दिया गुलदस्तों का अंबार

हाल ही में मिले एक तोहफे को लेकर अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए आभार प्रकट करते हुए अपने घर के पते का खुलासा कर मानुषी छिल्लर ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी। इसकी जानकारी मिलते ही उनकी कोर टीम ने इसे सुरक्षात्मक दृष्टि से गंभीर मुद्दा बताते हुए तत्काल इस पोस्ट को हटाने का आग्रह भी किया लेकिन ये पोस्ट हटाने से पहले ही लोगों की इस पर नजर पड़ चुकी थी।

અટકાયત વિદ્યાર્થીઓ, જામિયા યુનિવર્સિટીના રહેવાસીઓ, એએમયુ હજુ સુધી પ્રાપ્ત થયો નથી, એમ મુક્ત કરવા માટેની દલીલ, દિલ્હી એચ.સી.



નવી દિલ્હી, દિલ્હી હાઈકોર્ટે બુધવારે જણાવ્યું હતું કે નાગરિકતાના વિરોધ દરમિયાન પોલીસ અને અર્ધલશ્કરી દળો દ્વારા અટકાયતમાં લેવામાં આવેલા જામિયા મીલીયા ઇસ્લામીયા યુનિવર્સિટી અને અલીગ Muslim મુસ્લિમ યુનિવર્સિટીના વિદ્યાર્થીઓ અને રહેવાસીઓને મુક્ત કરવાની દિશાની માગણીની અરજી પર ફાઇલ હજી સુધી તેમને મળી નથી. (સુધારો) અધિનિયમ (સીએએ).

ન્યાયાધીશ વિભુ બખરૂએ કહ્યું કે, રજિસ્ટ્રીમાંથી ફાઇલ પ્રાપ્ત થયા પછી તેઓ થોડા સમય પછી આ મામલો ઉઠાવશે.

એડિશનલ સોલિસિટર જનરલ અમન લેખીએ રજૂઆત કરી હતી કે સુપ્રીમ કોર્ટે તેના મંગળવારના આદેશમાં કહ્યું છે કે વિરોધને લગતી બાબતોની સુનાવણી સંબંધિત ઉચ્ચ અદાલતોના મુખ્ય ન્યાયાધીશો દ્વારા કરવામાં આવે છે.

ન્યાયાધીશ બખરૂએ કહ્યું કે તેઓ કેસની ફાઇલ પ્રાપ્ત થયા પછી જ કોઈપણ આદેશ આપી શકે છે.

વકીલ અને અહીં જેએમઆઈના બે વિદ્યાર્થીઓ દ્વારા દાખલ કરવામાં આવેલી આ અરજીમાં કેન્દ્ર સરકાર અને દિલ્હી પોલીસને પક્ષકાર તરીકે રજૂ કરવામાં આવી છે.

જેમાં સત્તાધિકારીઓને અટકાયત કરાયેલા તમામ વિદ્યાર્થીઓ અને રહેવાસીઓને મુક્ત કરવાની દિશા માંગવામાં આવી હતી.

વકીલ નબીલા હસન અને જેએમઆઈના વિદ્યાર્થીઓ લાડિદા ફરઝના અને આયેશ રેન્ના દ્વારા દાખલ કરવામાં આવેલી અરજીમાં માંગ કરવામાં આવી છે કે હિંસા દરમિયાન અટકાયત થયેલ અને ઈજાગ્રસ્ત થયેલા વિદ્યાર્થીઓ અને કર્મચારીઓને ત્વરિત અને ગુણવત્તાયુક્ત તબીબી સહાય આપવામાં આવે.